सोशल मीडिया पर भी दोनों अक्सर प्यार जताते और एक-दूसरे की टांग खींचते दिख जाते हैं। अब कृष्णा के बर्थडे पर टाइगर ने मजेदार पोस्ट किया है। उन्होंने कृष्णा को सिस्टर नहीं ‘बेबी ब्रो’ लिखा है सबसे मजेदार बात कृष्णा ने जवाब में उनको सिस्टर कहा है।
टाइगर ने लिखा यह पोस्ट, ‘बेबी ब्रो को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं जीवन तुम्हारे रास्ते में जो भी रुकावटें लाए उसे पंच करती चलो। अब ज्यादा बड़ी मत हो और अच्छा लड़का बनी रहो जो कि तुम हो। लव यू। उन्होंने साथ में यह भी लिखा, जब तक 80 साल के आसपास न पहुंच जाओ, शादी मत करना।’
इस पर कृष्णा श्रॉफ ने उन्हें जवाब में लिखा है, ‘थैंक यू सिस’। उनके इस पोस्ट पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने लिखा है, ‘हैपी बर्थडे। लगता है घर पर सब नाश्ते में जॉन अब्राहम खाते हैं।’
टाइगर ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह कृष्णा के साथ काफी फिट बॉडी में दिखाई दे रहे हैं। वहीं टाइगर की मां ने भी इस पर फ्लॉवर्स और स्माइली बनाए हैं। वहीं एक रीडर ने टाइगर की मां को रिप्लाई किया है कि आपकी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बता दें कि टाइगर की मां काफी यंग दिखती हैं।
Source: Entertainment