नई दिल्लीभारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और अपूर्वी चंदेला ने ऑस्ट्रिया में आयोजित निजी टूर्नमेंट मेयटन कप में गोल्ड मेडल हासिल किया। दिव्यांश ने पुरुषों के 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 249.7 अंक के साथ स्वर्ण हासिल किया जबकि अपूर्वी ने इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में 251.4 अंक के साथ पीला तमगा अपने नाम किया।
इस स्पर्धा के पुरूष वर्ग में दीपक कुमार (228 अंक) और महिला वर्ग में अंजुम मौदगिल (229) ने कांस्य पदक हासिल किए।
पढ़ें,
मेयटन कप निजी टूर्नमेंट है जहां निशानेबाज अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने के लिए अपने खर्चे पर जाते हैं। ये चारों निशानेबाज 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए विभिन्न टूर्नमेंटों से भारत के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं।
Source: Sports