बच्चों का बर्थडे हो या फिर ऐनिवर्सरी, अक्षय पूरी तरह से पर्फेक्ट फैमिली मैन हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट करने सिंगापुर पहुंचे थे। इस दौरान शॉर्ट ट्रिप में उनकी मां भी साथ थीं।
अक्षय ने शेयर किया विडियो
हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रिप का एक विडियो शेयर किया। इसमें वह वीलचेयर पर बैठीं अपनी मां को आगे जाते हुए दिख रहे हैं। ऐक्टर अपनी मां का बर्थडे उनकी फेवरिट जगह पर ले जाकर मना रहे हैं।
‘लक्ष्मी बम’ की कर रहे शूटिंगवर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। फिल्म ईद 2020 में रिलीज होगी और यह सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ से क्लैश करेगी।
इन प्रॉजेक्ट्स में भी आएंगे नजरइसके अलावा अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में लंबे वक्त बाद कटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी। अक्षय ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ जैसे प्रॉजेक्ट्स में भी नजर आएंगे।
Source: Entertainment