फैंस को मिलेगा जबरदस्त ऐक्शन
अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म हेडलाइन्स में है और सलमान के फैंस उनको ऐक्शन में देखने के लिए बेकरार हैं। फिल्म का नया शेड्यूल गोवा में शुरू हो चुका है जहां दोनों ऐक्टर्स आमने-सामने होंगे। इसमें टीम कुछ जबरदस्त ऐक्शन पैक्ड सीक्वेंस शूट करेगी जिसमें स्टाइल के साथ स्वैग भी होगा। फिल्म में दोनों ऐक्टर्स के बीच कई ऐक्शन और चेज सीन भी हैं, जो आपको किक की याद दिला देंगे। वैसे किक के बाद सलमान और रणदीप हुड्डा को फिर से स्क्रीन पर देखना मजेदार होगा।
दिशा पाटनी का सिजलिंग डांस
वहीं फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी का सिजलिगं डांस नंबर भी होगा। वह भी जल्द सलमान की टीम को जॉइन करने गोवा पहुंचेंगी। फिल्म की शूटिंग फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है। मूवी को डायरेक्टर हैं प्रभुदेवा और यह ईद 2020 में रिलीज होगी।
लव आज कल में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा
वर्क फ्रंट पर बात करें तो रणदीप हुड्डा लव आज कल के सीक्वल में भी नजर आएंगे जो कि 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म के लीड ऐक्टर्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन है।
Source: Entertainment