नई दिल्ली
विरोधियों पर हमलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई दूसरे नेता अक्सर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एक आरटीआई के जवाब में ने बताया है कि उसे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की कोई जानकारी नहीं है। अब इसी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का वजूद है। वे सरकार चला रहे हैं और देश को बांट रहे हैं।’ कांग्रेस नेता का सीधा इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं की तरफ है।
विरोधियों पर हमलों के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई दूसरे नेता अक्सर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, एक आरटीआई के जवाब में ने बताया है कि उसे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की कोई जानकारी नहीं है। अब इसी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का वजूद है। वे सरकार चला रहे हैं और देश को बांट रहे हैं।’ कांग्रेस नेता का सीधा इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं की तरफ है।
RTI पर सरकार- टुकड़े-टुकड़े गैंग की जानकारी नहीं
बता दें कि आरटीआई ऐक्टिविस्ट साकेत गोखले ने पिछले साल 26 दिसंबर को सूचना के अधिकार के तहत गृह मंत्रालय से पूछा था कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ कौन है। साकेत ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्रालय ने उनके सवाल का जवाब दे दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गृह मंत्रालय को टुकड़े-टुकड़े गैंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
RTI ऐक्टिविस्ट ने शाह के बयान का हवाला दे पूछा था सवाल
गोखले ने अपनी आरटीआई में गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली की एक रैली में दिए बयान का हवाला दिया था। गृह मंत्री ने दिल्ली की रैली में कहा था, ‘दिल्ली के टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाने और दंडित करने की जरूरत है।’
Source: National