ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी वनडे मैच में शिखर धवन के कंधे में चोट लग गई थी। सोमवार को न्यू जीलैंड गए खिलाड़ियों के साथ धवन रवाना भी नहीं हुए थे।
देखें,
एनसीए जाएंगे धवनबीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, धवन के कंधे का एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें उन्हें ग्रेड-2 इंजरी सामने आई। उन्हें कुछ समय के लिए आराम की सलाह दी गई है। वह अब एनसीए जाएंगे और फरवरी के पहले सप्ताह से रिहैबिलिटेशन दौर से गुजरेंगे।
24 जनवरी से शुरू हो रही है सीरीजटीम इंडिया और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। इसके बाद दोनों टीमों के तीन वनडे मुकाबले हैं। इसके बाद 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। टेस्ट मैचों से पहले भारतीय टीम एक प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लेगी।
श्रीलंका सीरीज में केवल 2 गेंद खेल सके थे सैमसन
केरल के संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पुणे में मौका दिया गया लेकिन वह केवल 2 गेंद खेल सके और 6 रन बना पाए। पेसर मोहम्मद शमी की भी टी20 टीम में वापसी हुई जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था।
पढ़ें,
जीत से साल की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम टी20 सीरीज खेलेगी। विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल की पहली टी20 सीरीज श्रीलंका को 2-0 से हराकर जीती। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी।
वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।
टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
Source: Sports