आप जब भी कोई फिल्म देखते हैं तो उसके सबसे पहले फ्रेम में सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट नजर आता है। भारतीय फिल्मों की दुनिया बदलने के बावजूद पिछले कई दशकों से इस सर्टिफिकेट की रूपरेखा में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब सीबीएफसी अपने द्वारा फिल्मों को जारी किया जाने वाले फिल्म सर्टिफिकेट की शक्लोसूरत और फीचर बदलने में आगे बढ़ चुका है।
नए फॉर्मेट में दिखेगा सर्टिफिकेट
इसके तहत अब आपको फिल्म के शुरू में दिखाया जाने वाला सर्टिफिकेट दशकों पुराने फॉर्मेट से निकल कर नए फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। सर्टिफिकेट का यह लुक नया होने के साथ मॉडर्न भी है। इतना ही नहीं, इसका फॉर्मेट डिजिटल भी रखा गया है। सीबीएफसी देशभर के अपने नौ क्षेत्रीय ऑफिसों के जरिए इन्हें जारी करने जा रहा है।
होगा यूजर फ्रेंडली
इस बदलाव के बारे में सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी का मानना था कि बदला हुआ फॉर्मेट आकर्षक होने के साथ ही इंटरेक्टिव भी होना चाहिए। इसमें आधुनिक तकनीक की झलक भी होनी चाहिए। नए डिजाइन को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।
क्यूआर कोड से मिलेगी डीटेल
इसमें एक क्यूआर कोड होगा, जिस पर क्लिक कर आप फिल्म से जुड़ी तमाम जानकारी पा सकते हैं। मसलन स्मार्टफोन के जरिए इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यूजर सीधे सीबीएससी की वेबसाइट पर चला जाएगा, जहां उसे फिल्म की कास्ट, क्रेडिट की विस्तृत जानकारी, फिल्म की थीम, प्लॉट, ट्रेलर व प्रोमो जैसी तमाम जानकारी मिलेगी। अगर प्रोमो या ट्रेलर के लिंक को क्लिक कर दिया जाए तो आप उसे भी अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
Source: Entertainment