बेंगलुरू, 22 जनवरी (भाषा) बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा सत्र 10 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और इस एटीपी चैलेंजर टूर प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। लिथुआनिया के रिकार्डस बेरानकिन्स 69वीं विश्व रैंकिंग के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शीर्ष एटीपी रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इटली के स्टेफानो ट्रेवागलिया (74), जापान के युइची सुगिता (91) और आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ (94) एशिया के इस सबसे बड़े एटीपी चैलेंज टूर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि एक लाख 62 हजार डालर है। गत चैंपियन प्रजनेश गुणेश्वरन 123वें स्थान के साथ शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा भारतीय चुनौती की अगुआई 2017 के चैंपियन और दुनिया के 131वें नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल करेंगे। रामकुमार रामनाथन (185) और मुकुंद शशिकुमार (267) भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में 48 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें से 40 को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि पांच खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड और दो क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में जगह बनाएंगे। एक विशेष छूट वर्ग का खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा।
Source: International