पीएम मोदी- मुख्यमंत्री योगी के मंत्री मनमानी पर उतरे, लोकतंत्र की भाषा बोलना भूले: राजेंद्र चौधरी

शादाब रिज़वी, मेरठ
(एसपी) के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने केंद्र और की सरकार के मंत्रियों पर बड़ा आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि मोदी-योगी के मंत्री मनमानी पर उतर आए हैं। वह लोकतंत्र की भाषा को भूल गए हैं। सरकार ने आमजन से लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए हैं, लेकिन समाजवादी डरने वाले नहीं हैं। इनकी हरकतों के खिलाफ सदन से सड़क तक मजबूती से आवाज बुलंद करते रहेंगे।

राजेंद्र चौधरी ने बुधवार को एनबीटी से कहा कि सीएए, एनपीआर, एनआरसी पर सरकार ने अविश्वास की स्थिति पैदा कर दी। सरकार पर अब किसी को भरोसा नहीं रह गया है। लोकतंत्र के लिए इनका कदम खतरे वाला है। लोकतंत्र में सहयोग के लिए विचार किया जाता है, लेकिन ये ध्यान नहीं दे रहे। सरकार और मंत्रियों ने समाज में दहशत और अविश्वास का माहौल पैदा कर दिया। सरकार आंदोलनकारियों को और उनकी आवाज उठाने वालों को धमका रही है। सीएए को लेकर अपनी बात कहने वाले निहत्थे बेगुनाह बीस से ज्यादा लोगों की हत्या सरकार ने करा दी। यूपी हत्याओं का प्रदेश बन गया है।

राजेंद्र चौधरी ने सरकारी मशीनरी पर विपक्ष के साथ दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लंबे वक्त से धारा 144 लागू कर अघोषित इमर्जेंसी लगा दी। सत्ता पक्ष के लिए इसका कोई असर नहीं और विपक्ष को इसका डर दिखाकर धमकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का बुनियादी समस्याओं से लेना देना नहीं है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *