सीएचसी में कार चालक सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गम्भीर रूप से महिला सहित दो घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। सीतापुर में महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। कार सवार एक घायल का उपचार सीतापुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
बुधवार सुबह हुए हादसे में फंसे चारों लोगों को हाइवे अधिकारियों और पुलिस की मदद से सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया। यहां पर लखीमपुर निवासी पीमल बेरी (60) पुत्र नरेन्द्र दास बेरी, ड्राइवर अंसार (40) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सीएचसी से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजी गई विनोदिनी (75) पत्नी जगदीश चंद्र गुप्ता निवासी काशीनगर, लखीमपुर-खीरी की उपचार के दौरान सीतापुर में मौत हो गई। हरिप्रसाद (67) पुत्र भगवती प्रसाद निवासी लखीमपुर खीरी का उपचार सीतापुर में किया जा रहा है। हालत गम्भीर बताई जा रही है।
Source: International