नोएडा, 22 जनवरी (भाषा)। जिले में थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने मंगलवार की रात को गश्त के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से चार पेटी शराब बरामद की है। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सेक्टर 78 के पास से तहसीन और विष्णु नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से चार पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे काफी दिनों से तस्करी की शराब बेच रहे थे।
Source: International