KKR के खिलाड़ी को वॉन ने दी IPL छोड़ने की सलाह

नई दिल्ली
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने के लिए चुने गए खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में न खेलने की सलाह दी है। वॉन का कहना है कि बैंटन को आईपीएल छोड़कर काउंटी चैंपियनशिप में खेलना चाहिए। बैंटन को पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में ने अपनी टीम में शामिल किया था।

बैंटन ने बीते 12 महीने में टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल इंग्लिश काउंटी समरसेट के लिए टी20 ब्लास्ट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर नैशनल टीम में जगह बनाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया।

मार्च के अंत से लेकर मई के मध्य तक चलने वाली आईपीएल में बैंटन को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। बैंटन की कोशिश इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लिश टीम में जगह बनाने की है।

वॉन ने ‘द टेलिग्राफ’ के अपने कॉलम में लिखा कि बैंटन को सीमित ओवरों के प्रारूप को प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए। वॉन को बैंटन में टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम का बल्लेबाज नजर आता है। उन्हें लगता है कि वॉन को इंग्लिश काउंटी में खेलते हुए अपने खेल के उस हुनर को मांझना चाहिए। बैंटन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 12 मैच खेले हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 27 के करीब है। हालांकि इस प्रारूप में उन्होंने कोई सेंचुरी नहीं लगाई है।

हालांकि वॉन को लगता है कि बैंटन में टेस्ट क्रिकेट में नंबर छह पर बल्लेबाजी करने की क्षमता है। बैंटन को आईपीएल में केकेआर में एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में उन्होंने सात मैचों में 223 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 176.98 का है और औसत 31.86 का। उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। उन्होंने हाल ही में एक मुकाबले में लगातार पांच छक्के भी लगाए थे।

वॉन ने कहा कि अगर वह इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के इंचार्ज होते तो बैंटन को फोन करके उन्हें आईपीएल में नहीं खेलने की सलाह देता। मैं उन्हें कहता कि वह काउंटी में समरसेट के लिए खेलें क्योंकि टेस्ट टीम में नंबर छह की जगह खाली है। वॉन ने कहा, ‘मुझे सही में लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर छह के बल्लेबाज हो सकते हैं। इस पोजिशन पर आप ऐसे बल्लेबाज को रख सकते हैं जो जरा हटकर हो। उनके पास इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं। वह कुछ-कुछ केविन पीटरसन की तरह हैं जो गेंद पर आक्रामक प्रहार कर सकते हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *