इंडस्ट्री रिपोर्ट्स पर विश्वास करें धनुष और सारा दोनों ने फिल्म साइन कर ली है। मार्च तक फिल्म फ्लोर पर होगी। ‘रांझणा’ के बाद राय और धनुष की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। ऐसे में फैन्स के लिए भी इस फिल्म को लेकर अब उत्सुकता बढ़ गई है। सारा और धनुष को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए भी फैन्स बेताब हैं।
लव आज कल के प्रमोशन में व्यस्त हैं सारा
फिलहाल आनंद एल राय अपनी आने वाली फिल्म ” में व्यस्त हैं। इसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। उधर, सारा भी अपनी फिल्म ‘लव आज कल’ को प्रमोट करने में जुटी हैं। उनकी फिल्म 14 फरवरी को ही रिलीज हो रही है।
रांझणा के बाद फिर साथ आएंगे दोनों
बता दें कि आनंद एल राय ने इससे पहले शाहरुख खान के लिए फिल्म ‘जीरो’ बनाई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि राय की धनुष के साथ पिछली फिल्म ‘रांझणा’ ने कमाल कर दिया था। यही वजह है कि फैन्स दोनों को एक बार फिर जल्द साथ देखना चाहते हैं।
Source: Entertainment