ऑकलैंडसीनियर सलामी बल्लेबाज ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप जीतेगी। गत चैंपियन भारत ने श्रीलंका और जापान को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है ।
रोहित ने ट्वीट किया, ‘भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को शुभकामना। उनकी शुरूआत शानदार रही है और वे खिताब बरकरार रख सकते हैं।’ प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारत ने जापान को दस विकेट से हराकर अंडर 19 विश्व कप सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारत का सामना न्यू जीलैंड से होगा।
भारत ने अभी तक दोनों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है। अपने पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 90 रनों से हराया था वहीं जापान को मात्र 41 रनों पर समेटने के बाद सिर्फ 29 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें-
इसे भी पढ़ें-
भारतीय टीम ने अभी तक चार बार जीता है। भारतीय टीम ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी साव की कप्तान में अंडर-19 विश्व कप जीता है।
Source: Sports