पीलीभीत: बीजेपी विधायक ने डीएम की मुख्यमंत्री से की शिकायत, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीसलपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक ने पत्र लिखकर डीएम वैभव श्रीवास्तव की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। विधायक ने पत्र के जरिए कहा कि डीएम ने खुद काम करने के लिए लखनऊ से कार्यदायी संस्था का पीलीभीत में रजिस्ट्रेशन कराया। जिले में उस संस्था पर जो भी काम हुआ है, उसमें बड़ी संख्या में अनियमितताएं है। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी ने बीसलपुर उनके आवास पर आकर फोटोग्राफी कराई, जो कि प्रोटोकॉल के खिलाफ है।

मामला यह है कि 2 दिन पहले डीएम वैभव श्रीवास्तव विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए बीसलपुर पहुंचे थे। उस दौरान हो रहे नाला निर्माण में कमियों को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। यह फर्म विधायक रामसरन वर्मा के करीब रामनरेश वर्मा की बताई जा रही है, जिसको लेकर बीसलपुर विधायक राम सरन वर्मा ने डीएम पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की। इसके बाद से विधायक और डीएम के बीच आई दरार चर्चा का विषय बनी हुई है।

वहीं इस पूरे मामले में डीएम ने कहा है कि विधायक जी के घर के पास डूडा के कुछ कार्यों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों ने बताया कि विधायक जी के द्वारा कामधेनु डेरी योजना के तहत निर्माण कार्य करा कर बारात घर चलाया जा रहा है, जिसको देखने गए और बाहर से ही देखा गया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक और शिकायत मिली थी, जिसमें निजी संपत्ति की जगह पर इंटरलॉकिंग करवाकर नगर पालिका परिषद से भुगतान के लिए कहा जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ ने आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘विधायक जी का पूरा सम्मान है लेकिन यदि सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है तो जिला प्रशासन दुरुपयोग की रोकथाम के लिए तत्पर है।’

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *