भारत के न्यू जीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

नई दिल्लीभारत के न्यू जीलैंड दौरे की शुरुआत शुक्रवार से होगी। भारतीय टीम इस दौरे पर पांच टी20 इंटरनैशनल, तीन वनडे इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे पर पहले टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी।

तारीख मैच समय
24 जनवरी, शुक्रवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, पहला T20Iईडन पार्क, ऑकलैंड दोपहर 12:30 बजे से
26 जनवरी, रविवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा T20Iईडन पार्क, ऑकलैंड दोपहर 12: 30 बजे से
29 जनवरी, बुधवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, तीसरा T20Iसदन पार्क, हेमिल्टन दोपहर 12: 30 बजे से
31 जनवरी, शुक्रवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, चौथा T20Iवेस्टपेक स्टेडियम, हेमिल्टन दोपहर 12: 30 बजे से
02 फरवरी, रविवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, पांचवां, T20Iबे ओवल, माउंट माउनगनेई दोपहर 12: 30 बजे से
05 फरवरी, बुधवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, पहला ODIसदन पार्क, हेमिल्टन सुबह 7:30 बजे से
08 फरवरी, शुक्रवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा ODIईडन पार्क, ऑकलैंड सुबह 7:30 बजे से
11 फरवरी, रविवार भारत बनाम न्यू जीलैंड, तीसरा ODIबे ओवल, माउंट माउनगनेई सुबह 7:30 बजे से
14-16 फरवरी न्यू जीलैंड XI बनाम भारत, तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैचसदन पार्क, हेमिल्टन सुबह 3:30 बजे
21 फरवरी-25 फरवरी भारत बनाम न्यू जीलैंड, पहला टेस्ट मैचबेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन सुबह 4: 00 बजे से
29 फरवरी- 04 मार्च भारत बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा टेस्ट मैचहेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च सुबह 4: 00 बजे से

टी20 टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

वनडे टीम-
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *