पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे दिखकर आपका सिर घूम जाएगा। जी हां, हम यहां कोई मुहावरा नहीं बोल रहे बल्कि यह वाकई घुमा देने वाला पोस्ट है।
रोटेट हो गया फोटो
दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। आप देखेंगे तो लगेगा कि उन्होंने लेटी हुई तस्वीर पोस्ट की है लेकिन दरअसल यह तस्वीर वर्टिकल खिंची है लेकिन अपलोड करते वक्त रोटेट हो गई। माहिरा को शायद इसे सही करना भी नहीं आता। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है, ‘कोई फोटो अजस्ट करा बताए…भाई हम नहीं होते अजस्ट।’
लोगों ने किए मजेदार कॉमेंट्स
इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, मुझे बुरी तरह से डरा दिया। मैं सोच रही थी कि आप फर्श पर क्यों लेटी हो?
एक ने लिखा है, हमें मुश्किल में डाल दिया आपने, मोबाइल अभी टेढ़ी करके पिक देख रहे हैं।
बता दें कि माहिरा खान को शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म में देखा गया था। इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्हें 5.4 लोग फॉलो कर रहे हैं।
Source: Entertainment