उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्वनाथ धाम क्षेत्र में बुधवार को भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ा हादसा होने से बचा। जेसीबी की धमक से मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के मकान का एक हिस्सा गिरने से उसमें रखा बाबा विश्वनाथ का प्राचीन रजत सिंहासन क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से मंहत का पूरा परिवार भवन के दूसरे हिस्से में होने से चपेट में आने से बच गया।
विश्वनाथ धाम के निर्माण के लिए भवनों को खाली करा कर गिराने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। पूर्व महंत कुलपति तिवारी के आवास को छोड़कर आसपास के सभी मकान खाली हो चुके हैं। महंत परिवार को भी रंगभरी एकादशी के बाद मकान खाली करना है। इसी आवास से बाबा विश्वनाथ का तिलकोत्सव होता है और रंगभरी एकादशी के दिन गौना बारात निकलती है। इसके लिए यहां बाबा का रजत सिंहासन और पंचबदन प्रतिमा रखी है।
आसपास के मकानों को बुधवार को जेसीबी से तोड़ने के दौरान धमक से महंत के मकान एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। इससे अफरातफरी मच गई। मलबे में बाबा विश्वनाथ का 350 साल पुराना रजत सिंहासन दब गया। इसके साथ ही रंगभरी एकादशी का मंच भी क्षतिग्रस्त हो गया। पंचबदन प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से बच गई। जानकारी मिलने पर अन्य अधिकारियों के अलावा एसडीएम विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद ध्वस्तीकरण का काम रोक दिया गया है।
Source: International