फोटो: फिर साथ में पार्टी करते दिखे विकी कौशल और कटरीना कैफ

पिछले काफी दिनों से बॉलिवुड में ऐसी खबर चल रही है कि और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनके रिलेशनशिप की चर्चा काफी दिनों से चल रही है और कई मौकों पर इन्हें साथ भी देखा गया है। पिछले दिनों इन दोनों को डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में साथ में मस्ती करते हुए देखा गया था। अब एक बार फिर दोनों को साथ में देखा गया है।

हाल में विकी और कटरीना अपने एक म्यूचल फ्रेंड की पार्टी में पहुंचे। कटरीना इस मौके पर बेहद हल्के मेकअप में वाइट ड्रेस में दिखाई दीं। दूसरी तरफ विकी कौशल ब्लैक ट्रैक पैंट्स और हुडी में दिखाई दिए। वैसे जबसे पिछले साल कई दिवाली पार्टियों में दोनों को साथ देखा गया है तभी से इनके रिलेशनशिप के चर्चे बॉलिवुड के गलियारों में हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों में ‘भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप’, ‘तख्त’, सैम मानेकशॉ की बायॉपिक, और सरदार उधम सिंह की बायॉपिक शामिल हैं। वहीं, कटरीना अब अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *