J-K में सुरक्षा अभियान का जायजा लेंगे आर्मी चीफ

नई दिल्ली
आर्मी चीफ पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। वह यहां सुरक्षा अभियानों की समीक्षा करेंगे। उन्हें इस दौरान उधमपुर में उत्तरी कमान ब्रीफ करेगी। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, जनरल नरवणे जम्मू सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब आर्मी पॉजिशन का भी दौरा करेंगे और वहां जारी सुरक्षा अभियानों की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि पहली बार अपने प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा था कि अगर संसद चाहे तो पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सीडीएस के गठन को महत्वपूर्ण कदम करार दिया था और कहा कि इससे सेना को मजबूती मिलेगी।

वहीं, पाकिस्तान और चीन सीमा पर सेना को संतुलित करने की जरूरत पर नरवणे ने कहा, ‘संतुलन की आवश्यकता है क्योंकि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर बराबर ध्यान देने की जरूरत है।’ नरवणे ने 31 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है जो कि अब देश के पहले सीडीएस हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *