साल 1975 में शुरू हुआ यह रोमांस आज भी पहले की तरह बरकरार है और बुधवार यानी 22 जनवरी को कपल की 40वीं मैरेज ऐनिवर्सरी है। दोनों ने अब तक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। हाल ही में जब खबर आई कि ऋषि को कैंसर है तो इस कठिन दौर में नीतू उनके पीछे चट्टान की तरह खड़ी रहीं।
नीतू का रहा मॉरल सपॉर्ट
ऋषि के ठीक होने में नीतू के मॉरल सपॉर्ट का अहम योगदान रहा। इस बीच शादी की सालगिरह पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और पैरंट्स को अलग अंदाज में बधाई दी।
देखें तस्वीरें:
‘कभी कभी’ की शूटिंग के दौरान आए करीब
बता दें, ऋषि कपूर और नीतू सिंह ‘कभी कभी’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। हालांकि, ऋषि को नीतू के लिए प्यार का एहसास तब हुआ जब वह ‘बारूद’ की शूटिंग के लिए विदेश गए थे।
शादी नहीं करना चाहते थे ऋषि
शुरुआत में ऋषि ने नीतू से कहा था कि वह सिर्फ उन्हें डेट करेंगे, शादी नहीं करेंगे लेकिन 5 साल साथ रहने के बाद कपल ने 22 जनवरी 1980 को शादी कर ली।
Source: Entertainment