सैलानियों के लिए दस करोड़ी ‘स्‍टोरी टेल क्रूज’ गोवा से वाराणसी के लिए रवाना

विकास पाठक,
देश की सांस्‍कृतिक राजधानी वाराणसी आने वाले देश-दुनिया के सैलानियों को गंगा की सैर कराने के लिए खास तौर पर तैयार कराया गया गोवा से काशी के लिए रवाना हो गया है। यह क्रूज केरल, पश्चिम बंगाल के समुद्री रास्‍ते के बाद गंगा के जरिए 15 दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। यहां पर इंटीरियर डिजाइनिंग के बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

केंद्र सरकार के मंत्रालय ने सैलानियों के लिए अत्‍याधुनिक क्रूज का निर्माण कार्यदायी संस्‍था राजकीय निर्माण निगम के जरिए गोवा शिपिंग कॉर्पोरेशन्स से कराया है। कॉर्पोरेशन्स रक्षा मंत्रालय के लिए काम करता है। 10.71 करोड़ की लागत से तैयार हुआ क्रूज मंगलवार को गोवा से वाराणसी के लिए चल पड़ा। वाराणसी पहुंचने के बाद क्रूज खिड़किया घाट (राजघाट) पर लंगर डालेगा। यहां इंटीरियर डिजाइनिंग होगी। पर्यटन विभाग ने इसे पीपीपी मॉडल पर चलाने की तैयारी की है।

राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता आर. वी. सिंह ने बताया कि क्रूज में 175 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था होगी। क्रूज का निचला हिस्‍सा राउंड चेयर सिटिंग अरेंजमेंट वाला और वातानुकूलित होगा। इस सिटिंग अरेंजमेंट का फोल्डिंग होना भी इसकी खासियत है। क्रूज के ऊपरी हिस्‍से में करीब नौ फुट ऊंची जालीदार छत होगी। यहां पर खड़े होकर सैलानी नजारा देख सकेंगे।

सब कुछ एक जगह
अस्‍सी से राजघाट के बीच चलने वाले इस क्रूज में सैलानियों को वाराणसी की संस्‍कृति-इतिहास और भव्‍यता की जानकारी के साथ विशिष्‍ट व्‍यंजन और संगीत का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। लेजर लाइट के साथ बड़ी सक्रीन और अत्‍याधुनिक उपकरण लगा क्रूज जिस घाट के सामने से गुजरेगा, उसके बारे में पूरी जानकारी स्‍क्रीन पर दिखने लगेगी। इसके साथ ही इसमें लगे हाईडिफिनेशन कैमरे के जरिए दो किलोमीटर दूर तक गंगा की लहरों पर होने वाली गतिविधियों को बड़ी स्‍क्रीन पर देखा जा सकेगा। क्रूज के ठहराव के लिए अस्‍सी तथा राजघाट पसर जेटी बनाई जाएगी। साथ में यहां टिकट काउंटर होगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *