नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) जापान ने पूर्वोत्तर राज्यों में आधारभूत संरचना के विकास में भारी निवेश किया है और वह क्षेत्र में वन, सीवरेज और आपदा प्रबंधन में भी विभिन्न राज्यों के साथ सहयोग कर रहा है। केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मुद्दे पर उस समय गहन चर्चा की गई जब पूर्वोतर मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह के आह्वान पर जापानी राजदूत सातोशी सुजुकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यहां उनसे मुलाकात की। विज्ञप्ति के मुताबिक बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और साझेदारी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पूर्वोत्तर मामलों के मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश के पूर्वोत्तर में आधारभूत संरचना क्षेत्र में जापान ने भारी निवेश किया है। वन प्रबंधन के क्षेत्र में जापान, त्रिुपरा, सिक्किम और नगालैंड से सहयोग कर रहा है और जल्द ही मेघालय से करार करेगा। मंत्रालय ने कहा कि बांस क्षेत्र में सहयोग, आपदा प्रबंधन, सड़क निर्माण और गुवाहाटी में सीवरेज परियोजना कुछ विषय थे जिनपर इस बैठक के दौरान चर्चा हुई। केंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के 374 किलोमीटर हिस्से के आइजोल-तुईपंग मार्ग को जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) की मदद से उन्नत किया जा रहा जिसपर 6,168 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत और जापान के पारंपरिक रिश्ते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपसी सहयोग के नए क्षेत्र जुड़ रहे हैं।
Source: International