ग्लैक्सी क्रिकेट क्लब ने जीता टूर्नामेंट

फाइनल में साहिबाबाद स्टार्स इलेवन को 7 रन से हराया

एनबीटी न्यूज, मैनापुर : ग्लैक्सी क्रिकेट क्लब ने एचएमवी मिक्स कॉर्पोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में उसने साहिबाबाद स्टार्स इलेवन को 7 रन से हराया। अनिल मैन ऑफ द मैच रहे।

श्री क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर ग्लैक्सी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम को मजबूत स्थिति में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रसन्नजीत और 10वें नंबर पर आए अनिल राजपूत ने पहुंचाया। प्रसन्नजीत ने 16 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए। अनिल ने 11 गेंद पर 23 रन ठोंके। बबलू त्यागी ने 21 गेंद पर 2-2 चौके और छक्के की मदद से सबसे अधिक 34 रन बनाए। सन्नी ने 12 रन खर्चकर 2 विकेट लिए। वहीं करन सिंह और नितिन को भी 2-2 सफलताएं मिलीं।

साहिबाबाद स्टार्स इलेवन के ओपनर ने सधी शुरुआत की। सतीश श्रीवास्तव ने 23 रन और प्रिंस सिंह ने 36 रन बनाए। राजकुमार बिश्नोई ने 20 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। इसके बावजूद टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन ही बना पाई, लिहाजा उसे हार का सामना करना पड़ा। अनिल राजपूत ने 3 और योगी ने 2 विकेट लिए।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *