ने 78 गोल्ड सहित 256 मेडल के साथ बुधवार को यहां संपन्न युवा खेल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी जबकि हरियाणा कुल 200 मेडल के साथ दूसरे पायदान पर रहा।
इस 13 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महाराष्ट्र ने 78 गोल्ड, 77 सिल्वर और 101 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपनी लगातार दूसरी खेलो इंडिया युवा खेल ट्रोफी जीती।
हरियाणा 200 ब्रॉन्ज (68 गोल्ड, 60 सिल्वर और 72 ब्रॉन्ज मेडल) के साथ दूसरे जबकि दिल्ली 122 ब्रॉन्ज (39 गोल्ड, 36 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे स्थान पर रहा। तैराक करीना शंकटा ने अंडर-17 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में दूसरा गोल्ड ब्रॉन्ज हासिल किया जिससे तरणताल में महाराष्ट्र ने 18 गोल्ड सहित कुल 46 ब्रॉन्ज हासिल किए।
मुक्केबाजी के फाइनल में उलटफेर देखने को मिला जहां हरियाणा के चार मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक ने आखिरी दिन चार गोल्ड जीते जिसमें मुक्केबाज निशांत देश और टेनिस खिलाड़ी रेशमा मुरारी का पीला तमगा शामिल है। इन चार गोल्ड के साथ वह तालिका में उत्तर प्रदेश को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गया। भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड ब्रॉन्ज हासिल किया जिससे उनके कुल मेडल की संख्या आठ हो गई। उन्होंने पांच गोल्ड और तीन सिल्वर जीते। कर्नाटक ने अपने 32 में से 21 गोल्ड तैराकी में जीते।
असम की शिवांगी शर्मा ने भी तैराकी में पांच गोल्ड और दो सिल्वर हासिल किए। वह खेलो इंडिया युवा खेल की सबसे सफल महिला खिलाड़ी रहीं। मुक्केबाजी में हरियाणा का दबदबा रहा जहां राज्य के खिलाड़ियों ने 15 गोल्ड और 14 सिल्वर सहित 47 ब्रॉन्ज जीते। पुद्दुचेरी और लद्दाख ने भी अंतिम दिन ब्रॉन्ज तालिका में जगह पक्की की। इन खेलों की मेजबानी करने वाले असम के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड और 22 सिल्वर के साथ कुल 76 ब्रॉन्ज जीते। असम तालिका में सातवें स्थान पर रहा। पश्चिम बंगाल, गुजरात और पंजाब भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे।
Source: Sports