सोशल मीडिया पर फैमिली से लेकर फ्रेंड्स तक सबकी टांग खींचते नजर आते हैं। जब भी कोई इंस्टाग्राम या ट्विटर पर कुछ पोस्ट करता है तो वह काफी मजेदार कॉमेंट करते हैं। चाहे वह मलाइका अरोड़ा हों, रणवीर सिंह हों,स उनकी बहन जान्हवी हों या कटरीना कैफ।
हाल ही में अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इस तस्वीर में वह डीसी के आइकॉनिक विलन जोकर की तरह नजर आ रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है, ‘मेरा नाम जोकर।’ जैसे ही अर्जुन ने यह पोस्ट शेयर की, इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और उनके फैंस ने फनी कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए। सबसे मजेदार कॉमेंट उनकी दोस्त और नमस्ते इंग्लैंड को-स्टार परिणीती चोपड़ा ने किया। उन्होंने लिखा, ‘हरकतें भी।’
उनके अलावा कटरीना, आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह सहित कई लोगों ने पोस्ट पर रिऐक्ट किया।
वहीं वर्क फ्रंट पर बात करें तो अर्जुन कपूर रकुल प्रीत, परिणीती चोपड़ा के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाइटल तह नहीं हुआ है। वहीं ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और सायना नेहवाल की बायॉपिक में नजर आएंगे।
Source: Entertainment