फैन्स भी तो जैसे इस इंतजार में ही बैठे थे। दो साल से अपने फेवरिट स्टार की फिल्म देखने को नहीं मिली, तो चलिए कोई नहीं उनसे बातचीत का मौका तो मिला। तो बस इसी बात पर शाहरुख का दिलचस्प सेशन शुरू हुआ और फैन्स ने मजेदार सवालों की बौछार कर दी।
एक फैन ने पूछा कि उनके घर ‘मन्नत’ में उसे एक कमरा किराए पर चाहिए, तो यह उसे कितने का पड़ेगा? इस पर शाहरुख ने कहा कि इसके लिए उसे 30 साल तक मेहनत करनी होगी और बस मिल जाएगा।
फैन्स ने शाहरुख से कैसे सवाल पूछे और ऐक्टर ने किस तरह मजेदार जवाब दिए, यह आप यहां पढ़ सकते हैं:
मैं सुहाना की उम्र की हूं, मेरे लिए कोई सलाह?
दिल्ली को लेकर सबसे ज्यादा क्या मिस करते हैं?
‘मेरी बाइक के बारे में क्या ख्याल है?’
केमिस्ट्री के स्टूडेंट्स के लिए कोई खास सलाह?
सही काम करने पर भी अगर आलोचना ही मिले तो क्या करें?
रितेश देशमुख ने भी पूछा सवाल
शाहरुख के इस सेशन में ऐक्टर रितेश देशमुख भी शामिल हो गए और उन्होंने भी मौका देखकर शाहरुख से एक सवाल पूछ ही लिया। उन्होंने पूछा कि शाहरुख ने अपने छोटे बेटे अबराम से क्या सीख ली है? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘जब भी आप दुखी हो, भूखे या फिर गुस्सा हो तो फिर अपना फेवरिट विडियो गेम चलाते वक्त थोड़ा सा रो लीजिए।’
ट्रोल के सवाल का शाहरुख ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब
लेकिन इसी बीच एक यूजर ने शाहरुख से उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों लेकर ऐसा सवाल दाग दिया कि शाहरुख गुस्सा भी दिखा सकते थे। लेकिन उन्होंने बड़े ही प्यार से ऐसा जवाब दिया कि वह आपका भी दिल छू जाएगा।
यूजर ने सवाल किया था, ‘#AskSRK सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही है कैसा लग रहा है जवाब जरूर देना @iamsrk
इस पर शाहरुख ने कहा, ‘बस आप दुआ में याद रखना।’
काफी वक्त से शाहरुख की फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स
बता दें कि शाहरुख 2 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो फ्लॉप साबित हुई थी। इससे पहले आईं उनकी फिल्में ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘रईस’, ‘डियर जिंदगी’, ‘फैन, ‘दिलवाले’ और ‘हैपी न्यू इयर’ भी कुछ खास कमाल न दिखा सकीं। हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे शाहरुख की फैनडम पर कोई फर्क पड़ा हो।
शाहरुख ने जब पिछले 2 सालों से अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की, तो उनके फैन भड़क गए थे और उन्होंने कुछ दिनों पहले #WeWantAnnouncementSRK तक ट्रेंड कर दिया था। कुछ फैन्स ने तो खुदकुशी की धमकी तक दे डाली थी।
इस फिल्म में आ सकते हैं नजर
हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहरुख राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट काजोल होंगी। आने वाले दिनों में इस फिल्म की घोषणा हो सकती है।
Source: Entertainment