सोनिया गांधी, प्रियंका की मौजूदगी कांग्रेसियों को सिखाया आरएसएस से 'जंग' का तरीका

रायबरेली
गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले यूपी के रायबरेली जिले में नवनियुक्‍त जिला कांग्रेस नेताओं के लिए आयोजित शिविर में पहुंचे नेता उस समय हतप्रभ रह गए जब उन्‍हें एक पुस्तिका दी गई। यह पुस्तिका बीजेपी के वैचारिक थ‍िंकटैंक आरएसएस के बारे में थी। इस पुस्तिका का उद्देश्‍य सियासी जंग में उतरने से पहले कांग्रेस नेताओं को अपने राजनीतिक शत्रु आरएसएस के बारे में अवगत कराना था ताकि वे उसका आसानी से मुकाबला कर सकें। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उसके नेता अपने वैचारिक शत्रु आरएसएस के बारे में हर बात जान लें ताकि वे बीजेपी और आरएसएस के हर हमले का करारा जवाब दे सकें। उधर, कांग्रेस के प्रमुख नेताओं का कहना है कि इस छोटी सी पुस्‍तक में आरएसएस के चैप्‍टर को अलग करके न देखें, इसे इतिहास और विचारधारा के स्‍तर पर तरोताजा करने के ल‍िहाज से देखना चाहिए।

एक कांग्रेस सदस्‍य ने कहा , ‘यह रणनीति अनजाने में एक पुरानी चीनी कहावत पर आधारित है जिसमें कहा गया है कि यदि आप अपने शत्रु और खुद को बेहतर तरीके से जानते हैं तो आप सैकड़ों लड़ाइयां जीत सकते हैं।’ कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा, ‘इस किताब में आरएसएस के उद्भव, उसके विचारकों जैसे सावरकर और गोलवरकर के बारे में है। इसके अलावा आरएसएस से जुड़े संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दुर्गा वाहिनी और भारत विचार केंद्र के बारे में भी विवरण है।’

मिशन 2022 के बारे में दिलाया याद
बुधवार को सोनिया गांधी और प्रियंका की मौजूदगी में कई प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। सूत्रों ने बताया कि दोनों ही शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस के जिला नेताओं को मिशन 2022 के बारे में याद दिलाया। एक कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा, ‘कांग्रेस के समर्थन में आवाज उठने लगी है…हमें इस आवाज को मजबूत बनाना है और भावना में तब्‍दील करना है ताकि वर्ष 2022 में जन समर्थन मिल सके।’

बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी की कोशिश के तहत वह जमीनी स्‍तर पर खुद को मजबूत करने पर जोर दे रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी के दौरे कर रही हैं। इसी रणनीति के तहत सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *