मुंबई
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और के वरिष्ठ नेता ने महत्वपूर्ण मसलों पर बैठक में निर्मला सीतारमण की गैरमौजूदगी पर सवालिया निशान लगाया है। चव्हाण ने कहा है कि अगर पीएम को वित्त मंत्री पर भरोसा नहीं है तो उन्हें हटा देना चाहिए।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और के वरिष्ठ नेता ने महत्वपूर्ण मसलों पर बैठक में निर्मला सीतारमण की गैरमौजूदगी पर सवालिया निशान लगाया है। चव्हाण ने कहा है कि अगर पीएम को वित्त मंत्री पर भरोसा नहीं है तो उन्हें हटा देना चाहिए।
पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को कहा, ‘प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह ने कम से कम 13 मीटिंग की हैं लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसी में भी आमंत्रित नहीं की गईं। क्या यह इशारा है कि प्रधानमंत्री को उनकी प्रदर्शन पर भरोसा नहीं है। अगर ऐसा है तो उन्हें हटा देना चाहिए।’
एक फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बता दें कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसके लिए बजट दस्तावेजों का प्रकाशन शुरू हो गया। प्रकाशन प्रारंभ होने से पहले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वित्त मंत्रालय में हलवा वितरण समारोह का आयोजन हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसमें शामिल हुए। इसके साथ ही करीब 100 कर्मियों का बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक से निकलना बंद हो जाएगा।
Source: National