भोपाल, 22 जनवरी (भाषा) भोपाल गैस पीड़ितों के उपचार के लिये बनाये गये अस्पताल भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर :बीएमएचआरसी: के 13 डॉक्टरों ने बुधवार को अपना इस्तीफा दे दिया। डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उन्हें मरीजों के उपचार के लिये अनुमति अथवा बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। बीएमएचआरसी के एक वरिष्ठ सर्जन ने पीटीआई भाषा को बताया कि संस्थान के 15 डॉक्टरों में से 13 ने आज अपना इस्तीफा अस्पताल निदेशक के कार्यालय को सौंप दिया है। उन्होने कहा कि बार बार की दलीलों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन डॉक्टरों को पदोन्नति नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे पास मरीजों के उपचार के लिये दवाएं और सर्जिकल उपकरण नहीं हैं। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कई दफा स्थिति इस प्रकार हो जाती है कि हमें आपरेशन की लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिये कई दफा संपर्क करने के बावजूद बीएमएचआरसी की निदेशक प्रभा देसिकन से संपर्क नहीं हो सका। बीएचएमआरसी में अक्सर आने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल में लगभग 4,000 बाह्यरोगी मरीज आते हैं। यह अस्पताल भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को समुचित उपचार की सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया है।
Source: Madhyapradesh