बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनौती- सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखा दें राहुल गांधी

शादाब रिजवी, मेरठ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा () के गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और को निशाने पर लिया। इस दौरान नड्डा ने राहुल गांधी को चैलेंज दिया और कहा कि वह सीएए पर दस लाइन नहीं बोल सकते।

बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली सियासी रैली में आगरा पहुंचे नड्डा ने कहा कि सीएए में क्या है, राहुल अगर यह भी बता दें तो मान जाऊं। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून जानते नहीं हैं, उन्हें इस बारे में क्या मालूम होगा? ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएए को लेकर यूपी में उपद्रव हुआ लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उसकी निंदा नहीं की बल्कि हिंसा फैलाने का काम किया।

नड्डा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा है। उनके नेता पाकिस्तान की भाषा में बयान देते हैं। राहुल पर हमालवार होते हुए नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर जिस तरह बयान दिया था, पाकिस्तान ने उसे संयुक्त राष्ट्र में अपनी तकरीर के दौरान रखा था।

यह भी पढ़ेंः

बाकी विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया
नड्डा ने अपने भाषण में मोदी सरकार के काम करने की तारीफ की और कहा कि 70 साल से अटके काम प्रधानमंत्री मोदी ने 8 महीने में पूरे कर दिए हैं। इससे विपक्ष बौखला गया गया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं। नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद कई निर्णयों से भारत को बहुत नुकसान हुआ।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *