आयुष्मान खुराना ने शेयर की तस्वीर
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भूमिका निभा रहा पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार गे किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूप में जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया को देखकर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि फिल्म के ट्रेलर के लिए देश के लोगों प्यार का अभिभूत करने वाला है। यह फिल्म भारत और भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है।
21 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का डायरेक्शन हितेश केवल्या कर रहे हैं। 21 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं।
Source: Entertainment