रणजी: बंगाल की अगुआई करेंगे तिवारी, साहा के खेलने की संभावना नहीं

कोलकाताबंगाल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन की गैरमौजूदगी में सोमवार से ईडन गार्डन्स में दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रोफी मैच में एक बार फिर मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे। सत्र की शुरुआत में तिवारी की जगह कप्तान नियुक्त किए गए ईश्वरन भारत ए के साथ न्यू जीलैंड दौरे पर गए हैं।

तिवारी तिहरा शतक जड़ने वाले बंगाल के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनकी नाबाद 303 रन की पारी की बदौलत बंगाल ने कल्याणी में अपने पिछले मैच में हैदराबाद को पारी और 303 रन से हराया था जो मौजूदा सत्र में घरेलू सरजमीं पर उसकी पहली जीत थी।

पढ़ें,

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने तिवारी से टीम की कप्तानी करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। यह टीम का घरेलू मैदान पर मौजूदा सत्र का अंतिम मैच है। कैब के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने बताया, ‘तिवारी टीम की अगुआई के लिए राजी हो गए हैं। टीम की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।’

बंगाल को विकेटकीपर बल्लेबाज की सेवाएं मिलने की संभावना भी नहीं है जो नवंबर में यहां बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर से उबरने के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

पढ़ें,

बीसीसीआई ने इससे पहले साहा को इस मैच में नहीं खेलने की सलाह दी थी लेकिन दासन ने बोर्ड से आग्रह किया था कि वे इस विकेटकीपर को सत्र के अंतिम घरेलू मैच में खेलने की स्वीकृति दें। दास ने कहा, ‘उनके उपलब्ध होने की संभावना नहीं है क्योंकि वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *