आगरा: सीएए के सपॉर्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा, विरोध की कोशिश असफल

अनिल शर्मा, आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पदभार संभालने के बाद पहली जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। बीजेपी के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। लोग वंदे मातरम और भारत माता के जयकारे लगाते रहे। जनसभा में लोग तिरंगा और के समर्थन मे नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे। वॉयस ऑफ स्कूल असोसिएशन के पदाधिकारी 51 फीट लंबी राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए, जो आकर्षण का केंद्र रहा।

बीजेपी के कार्यकर्ता एक हफ्ते से इस जनसभा को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए थे। बीजेपी ब्रज क्षेत्र के 18 विधानसभा के लोगों को जनसभा स्थल तक लाने की जिम्मेदारी सभी सांसदों और विधायकों को सौंपी गई थी। यह कोशिश सफल रही और रैली के बाद पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक दूसरे की पीठ थपथपाते हुए नजर आए।

बीजेपी की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नागरिकता कानून के विरोध की आशंका पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बुधवार रात को ही पुलिस तैनात कर दी गई थी। पुलिस प्रशासन ने रैली में कोई विरोध न कर पाए, इसके लिए भी कड़ी चौकसी रखी। विरोध की कोशिश तो हुई लेकिन पुलिस ने उसे होने नहीं दिया। बुधवार को किसी ने दीवारों को ऐसे नारे लिख दिए, जिससे जिला प्रशासन और बीजेपी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दीवारों पर लिखे नारों को सफेद पुताई कर छिपाया गया।

आगरा में वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ को रैली में काले झंडे दिखाने और काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध करने का ऐलान किया था। इस पर पुलिस ने गुरुवार सुबह ऐलान करने वाले कांग्रेस नेता नदीम नूर को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *