बरेली में तीन सौ टिन नेपाली रिफाइंड ऑयल पकड़ा गया, गोदाम सील

बरेली, (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) नेपाल से अवैध रूप से बरेली लाया गया तीन सौ टिन रिफाइंड ऑयल पकड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन : एफएसडीए : ने आयातित नेपाली रिफाइंड आयल बरामद करने के बाद गोदाम को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एफएसडीए टीम ने सैंपल भरकर लैब में भेजे हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्टॉकिस्ट खाद्य तेल के कागजात नहीं दिखा पाए। उनसे कारोबार संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। ना दिखाने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, आयात नियमों की धज्जियां उड़ाकर नेपाल से बड़ी मात्रा में रिफाइंड ऑयल लाया गया है। श्यामगंज बाजार और आसपास के गोदामों में भंडारित नेपाली खाद्य तेल की जानकारी मिलने पर एफएसडीए टीम ने छापा मारा । छापे के दौरान दो व्यापारियों के गोदाम से तीन सौ टिन विदेशी खाद्य तेल मिला। इसके साथ ही खाद्य तेल के सैंपल लेकर लैब भेज दिए गए हैं। सहायक आयुक्त एफएसडीए संजय पांडे ने बताया कि नेपाल में तैयार खाद्य तेल बिहार के रक्सौल से बरेली लाया गया था । लाल चंद एग्रो स्टॉकिस्ट छापा कार्रवाई में कागज नहीं दिखा पाए। पांडे ने बताया कि सुमित कुमार, अशोक कुमार और लालचंद एग्रो फार्म से नेपाली तेल के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं क्योंकि नेपाली खाद्य तेल अवैध कारोबार से भी जुड़ा हो सकता है। इसके साथ ही लैब रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई होगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *