जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। जिले के पंवारा थानाक्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बनकर में तैनात एक सहायक अध्यापक पिछले कई दिनों से छोटी बच्चियों के साथ कर रहा था। शिक्षक की इस करतूत के कारण कई बच्चियों ने स्कूल आना छोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। जिले के पंवारा थानाक्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बनकर में तैनात एक सहायक अध्यापक पिछले कई दिनों से छोटी बच्चियों के साथ कर रहा था। शिक्षक की इस करतूत के कारण कई बच्चियों ने स्कूल आना छोड़ दिया।
पीड़ित बच्चियों के अभिभावक जब उन्हें स्कूल भेजने की जिद करते तो वे ‘गुरुजी गंदे हैं’ कहकर कन्नी काट लेतीं। यह शिकायत कई बच्चियों ने अपने अभिभावक से की। गुरुवार को स्कूल में आने के बाद उक्त सहायक शिक्षक जब बच्चियों को पढ़ाने के नाम पर छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा था तो पहले से ताक लगाए ग्रामीणों ने उसे घेरकर बंधक बना लिया और जमकर पीटा।
पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों ने शिक्षक के इस करतूत की सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाने ले आई। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी सहायक शिक्षक शैलेन्द्र दुबे के खिलाफ धारा 323, 504, 354,पास्को एक्ट और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
Source: International