सिल्वर स्क्रीन से रहती हैं दूर
मीरा राजपूत भले ही सिल्वर स्क्रीन की दुनिया का हिस्सा न हो लेकिन वह अक्सर लोगों का अपनी तरफ ध्यान खींचती हैं। मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपने फोटो शूट की तस्वीरें और विडियो शेयर किया है। तस्वीर में वह ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
विडियो भी किया शेयर
इसके अलावा उन्होंने एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह कह रही हैं, ‘मेरा मानना है कि मैं सबकुछ सेलिब्रेट करती हूं। मेरे लिए फैमिली, फ्रेंड्स और अच्छी आउटफिट सेलिब्रेशन है। और ये सब अच्छे समय और यादों के लिए है। छोटी चीजों को सेलिब्रेट करने लिए यह महत्वपूर्ण है। क्योंकि वास्तव में यह मायन रखता है। यादें आपके साथ रहती हैं जबकि बाकी सबकुछ फीका पड़ जाता है और आप जब पीछ देखते हैं तो इन सेलिब्रेशन को याद कर खुश हो सकते हैं।’
2015 में मीरा और शाहिद ने की शादी
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की पर्सनल लाइफ बात करें तो दोनों 2015 में शादी की थी। दोनों के एक बेटा जैन और एक बेटी मीशा है। आए दिन मीरा राजपूत के बॉलिवुड डेब्यू को लेकर खबरें आती रहती हैं। वहीं, शहिद कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग कर रहे हैं।
Source: Entertainment