उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के गेट पर गुरुवार को दिनदहाड़े शिक्षक नेता के बेटे और छात्र विश्वास चिकारा पर कार सवार हमलावरों ने मार दी। गोली छात्र के सीने में लगी है और हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
शिक्षक नेता रवि भारत चिकारा का बेटा विश्वास चिकारा महावीर कॉलेज में बीएड कोर्स में पढ़ता है। वह कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शार्ट पुट की प्रैक्टिस भी करता है। गुरुवार को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में वह किसी काम से गया था। यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहले से ही होंडा सिटी और बीट कार में सवार हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। छात्र जान बचाने के लिए भागा।
गोलियों की आवाज सुनकर यूनिवर्सिटी के गार्ड आ गए। हमलावर कार में सवार होकर भाग गए। एक गोली छात्र के सीने में लगी। उसको अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के गार्ड से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायल छात्र से भी बात की। आनंद अस्पताल के मैनेजर मुनेश पंडित ने बताया कि गोली छात्र के सीने में लगी थी। ऑपरेशन कर दिया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
बताया गया कि 15 दिन पहले विश्वास का स्टेडियम में युवकों से विवाद हो गया था। गोली मारने की वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। आरोप फफूंडा निवासी एक युवक पर लगाया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।
Source: International