उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तीन दिन पहले हुई अधेड़ व्यक्ति की हत्या उसकी अपनी सगी ने ही की थी। दरअसल हत्यारोपी युवती के अवैध संबंध अपने सगे जीजा से थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे पर युवती का पिता इसमें बाधक बन रहा था। इस बात से नाराज बेटी ने गत 20 जनवरी को पिता की सोते समय हत्या कर दी। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका जीजा फरार हो गया है।
एसपी रूरल एसके सिंह ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि थाना खंडासा इलाके के नंदरौली गांव निवासी युवती और उसके जीजा धर्मराज के बीच अवैध संबंध थे। दूसरी ओर, युवती के पिता राजकरण ने उसकी शादी कुमारगंज इलाके के एक गांव निवासी लड़के के साथ तय कर दी थी। इससे नाराज होकर युवती ने जीजा के साथ मिलकर पिता को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 20 जनवरी की रात सोते समय युवती ने धारदार हथियार से पिता पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बेटी का आरोप, पिता करता था संबंध बनाने की कोशिश
दूसरी ओर, हत्यारोपी युवती ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पिता शराब के नशे में उसके साथ नाजायज संबंध बनाने की कोशिश करता था। इस बात से वह परेशान थी, इसलिए उसने पिता का मर्डर कर दिया। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार औजार और खून लगा सलवार सूट बरामद कर लिया है। फरार जीजा की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है।
Source: International