बता दें कि शक्ति मोहन ने बॉलिवुड में कई मशहूर गानों को कोरियॉग्राफ किया है। इनमें ‘आ रे प्रितम प्यारे…’, ‘कंबल के नीचे’ जैसे कई अहम गाने हैं। इसके अलावा शक्ति टीवी पर डांस शो की विजेता रही हैं। वहीं कई प्रतिभागियों को डांस भी सिखाती रही हैं।
‘क्या मैं बेहतर डांसर नहीं हूं’
जब शक्ति मोहन से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या अब वह बॉलिवुड में एंट्री लेंगी, उन्होंने कहा, ‘मैं इस सवाल को एक कोरियॉग्रफर के लिए अपमानजनक मानती हूं। ऐक्टिंग में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। क्या हम किसी अभिनेत्री से जो बेहतर डांस भी करती है, यह कभी पूछते हैं कि वह कोरियॉग्रफर बनना चाहती हैं या नहीं? क्या मैं बेहतर डांसर नहीं हूं?’
‘सिर्फ पैसे के लिए करियर नहीं बदल सकती’
शक्ति ने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ पैसे कमाने या और प्रसिद्धि हासिल करने के लिए अपना करियर नहीं बदल सकती।’ बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि शक्ति मोहन रेमो डीसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ डी से बॉलिवुड में एंट्री ले सकती हैं। पर, पिता की तबीयत के कारण अंतिम समय में उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया था।
Source: Entertainment