इंदौर, 23 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापमं घोटाले के गिरोहबाज को पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में यहां बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। स्थानीय अदालत ने चेक बाउंस मामले में उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर रखा था, क्योंकि वह मुकदमे की सुनवाई की तारीखों पर उसके सामने लम्बे समय से पेश नहीं हो रहा था। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि व्यापमं घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों के आरोपी जगदीश सगर को चेक बाउंस के प्रकरण में अदालती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने चेक बाउंस के प्रकरण की विस्तृत जानकारी होने से इंकार किया। सगर व्यापमं घोटाले के मामलों में जमानत पर बाहर था। वर्ष 2013 में सामने आया व्यापमं घोटाला सगर जैसे गिरोहबाजों, अधिकारियों और सियासी नेताओं की कथित साठ-गांठ से राज्य सरकार की सेवाओं और पेशेवर पाठ्यक्रमों में सैकड़ों उम्मीदवारों के गैरकानूनी प्रवेश से जुड़ा है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आयोजित प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसका आधिकारिक नाम बदलकर “प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड” कर दिया था।
Source: Madhyapradesh