बिग बी की न सिर्फ बड़ी फैन फॉलोइंग है बल्कि वह खुद भी उनसे इंटरनेट के जरिए जुड़े रहते हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ऐक्टर के कई सारे हमशक्ल हैं जिनकी अपनी खूब पॉप्युलैरिटी है। ऐसे ही अमिताभ के एक हमशक्ल हैं पुणे के शशिकांत पेडवाल जिनके काफी सारे फॉलोअर्स हैं। टिकटॉक पर उनके कई विडियोज वायरल होते हैं।
पेडवाल का नया विडियो चर्चा में
अब पेडवाल का नया विडियो चर्चा में है और फैंस अंतर नहीं कर पा रहे हैं कि वह बिग बी हैं या कोई और क्योंकि शशिकांत का चेहरा और आवाज बिल्कुल मेगास्टार से मिलता-जुलती है।
अकाउंट हुआ था हैक
बीते दिनों पेडवाल का अकाउंट हैक भी हो गया था। अब नए विडियो में शशिकांत पिछले कुछ दिनों से टिकटॉक से दूर रहने के लिए फैंस से माफी मांग रहे हैं।
बिग बी ने दी थी स्पीच
दूसरी तरफ बात करें बिग बी की तो बीते दिनों उन्होंने अपनी समधन ऋतु नंदा की प्रार्थना सभा में इमोशनल स्पीच दी थी। इसके बाद जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा की आंखों में आंसू आ गए थे।
इन प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे अमिताभ
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ की आने वाली फिल्म ‘झुंड’ का टीजर रिलीज हुआ था। इसके अलावा वह ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
Source: Entertainment