हिमेश ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें ब्रेक दिया तो लताजी की तरह एक फ्रेश आवाज चाहता था। ‘तेरी मेरी कहानी’ के हिट होने के साथ वह छा गईं थीं। चारों तरफ उनकी चर्चा थी। मुझे लगता है कि सेल्फी वाली घटना का जो विडियो सामने आया था, उस वजह से वह ट्रोल हुईं। लेकिन चूंकि मैं पीछे की कहानी नहीं जानता हूं इसलिए इस बारे में जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं।’
‘स्टार बन जाते हैं तो फिर ऐसा होता है’
रेशमिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मामले में उन्हें खुद अपना बयान देना चाहिए, जो शायद उन्होंने अब तक नहीं दिया है। ऐसे में मुझे इस पर बोलने का बिल्कुल हक नहीं है। हां, मुझे यह जरूर लगता है कि जब आप स्टार बन जाते हैं और आपको बहुत सारा प्यार मिलने लगता है तो इस तरह की चीजों (ट्रोल) के लिए भी तैयार रहना पड़ता है। मुझे लगता है कि वह जहां से आती है, मुझे नहीं पता कि वह तैयार है या नहीं। लेकिन आखिरकार वह एक स्टार बन गई हैं।’
‘मुझे भी काफी सुनना पड़ा था’
इस दौरान हमेशा ने उस समय का भी जिक्र किया जब उन्हें भी इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे आता है कि मेरी नाक की आवाज के कारण मुझे बहुत कुछ सुनना पड़ा। कई बार लोगों ने कहा कि झलक दिखला जा…गाने के बाद एक भूत आता है। कुछ अजीब कहानियां थीं कि गुजरात के कुछ गांव ने नाक की आवाज के कारण उस गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अजीब चीजें हो रही थीं और यह विचित्र था कि वे मुझे तब भी ऐसा बुला रहे थे जब मेरे सभी गाने हिट थे और मुझे पुरस्कार मिल रहे थे।’
‘हर पहलू के लिए रहना होगा तैयार’
बाद में मुझे महसूस हुआ कि यह आपकी सफलता का एक हिस्सा है, इसलिए आपको इसे लेना होगा। अब मैं समझ गया हूं। अगर किसी का कोई सोच है तो हम उसे बदल नहीं सकते। हालांकि हम उन्हें जीतना चाहते हैं, लेकिन मैं सकारात्मक हूं। इसी तरह से मैं रानू के बारे में सोचता हूं कि उन्हें भी इन चीजों को लेकर अपनी एक सोच बनानी होगी। इस पहलू के लिए भी तैयार रहना होगा।’
Source: Entertainment