रणवीर ने फिल्म ’83’ की शूटिंग जहां खत्म कर ली है, वहीं अब वह अपनी इस फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की शूटिंग गुजरात में शुरू कर दी है। रणवीर की फैन फॉलोइंग का आप अंदाजा लगा सकते हैं और जब वह गुजरात में अपनी इस फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे तो फैन्स के रिऐक्शन का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। एक ऐसा ही विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर को देख वहां के लोकल फैन्स जबरदस्त क्रेज़ी होते दिख रहे हैं।
गुजराती लड़के का किरदार
यहां याद दिला दें कि इस फिल्म में रणवीर एक गुजराती लड़के की भूमिका में होंगे और इस विडियो में वह ऐसे ही गेटअप में नजर आ रहे हैं। रणवीर इस विडियो में स्कूटर की सवारी करते दिख रहे हैं और फैन्स उन्हें चीखते हुए चियर कर रही। अपने शूटिंग लोकेशन की तरफ बढ़ते हुए रणवीर उन फैन्स की तरफ हाथ हिलाते दिख रहे हैं और अंत में भीड़ उन्हें आकर घेर लेती है।
बमन ईरानी बनेंगे पिता
इस फिल्म में ऐक्टर बमन ईरानी रणवीर सिंह के पिता के किरदार में दिखाई देंगे। बमन का कहना है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग तरह की है और इसलिए उन्होंने इस रोल को करने का फैसला किया। फिल्म के बारे में बात करते हुए बमन ने कहा था ‘जयेशभाई जोरदार की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग है और एक बेहतरीन कहानी बताती है। मैंने सिर्फ फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दिव्यांग को देखा है जो बेहद टैलंटेड हैं। उनके जैसा टैलंट कई सालों में एक बार आता है। उन्होंने बिल्कुल अलग कहानी लिखी है जो मजेदार तरीके से एक पावरफुल मेसेज देती है।’
Source: Entertainment