फिलहाल पर्दे में हैं भाग्यश्री का रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाग्यश्री प्रभास की आने वाली फिल्म ‘प्रभास 20’ में ऐक्टर की मां के किरदार में दिखेंगी। प्रभास फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि भाग्यश्री ने भी शूटिंग जॉइन कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में भाग्यश्री का रोल काफी अहम है और इसीलिए इसे अभी एक राज ही रखा गया है।
क्या है ‘प्रभास 20’
चूंकि यह प्रभास की 20वीं फिल्म है, इसलिए इसका नाम फिलहाल ‘प्रभास 20’ रखा गया है। कहा जा रहा है कि यह एक पीरियड लव स्टोरी है, जिसमें पूजा हेगड़े फीमेल लीड के तौर पर दिखाई देंगी। इस फिल्म को राधा कृष्ण कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है प्रभास इस फिल्म में ज्योतिषी के रोल में दिखाई देंगे।
भाग्यश्री ने हिंदी के अलावा भोजपुरी और साउथ में भी किया काम
बात करें भाग्यश्री की, तो 1989 में सुपरहिट डेब्यू के बाद उन्होंने 2-3 और हिंदी फिल्मों में काम किया और फिर साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया। साउथ में भाग्यश्री ने तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने बंगाली, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई।
इन टीवी शोज में भी दिखीं भाग्यश्री
बीच-बीच में भाग्यश्री ने टीवी पर भी काम किया और ‘कच्ची धूप’, ‘सीआईडी’, ‘समझौता’ ‘जान’, ‘आंधी जज्बातों की’ और ‘कभी कभी’ जैसे टीवी शोज किए। इसके अलावा वह ‘झलक दिखला जा’ के तीसरे सीजन में भी नजर आईं। भाग्यश्री पिछले कई सालों से बॉलिवुड से दूर हैं। हालांकि इस दौरान वह रीजनल फिल्मों और टीवी पर ऐक्टिव रहीं। टीवी पर वह पिछली बार 2015 में आए शो ‘लौट आओ तृषा’ में नजर आई थीं।
Source: Entertainment