अयोध्या: तय हुई जगह, माझा बरहटा में बनेगी भगवान राम की 251 मीटर ऊंची मूर्ति

अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्रीराम की विशाल 251 मीटर प्रतिमा प्रॉजेक्ट के लिए जमीन का स्थान अब फाइनल हो गया है। यह प्रॉजेक्ट माझा बरहटा गयापुर दोआबा में बनेगा, जिसके लिए 86 हेक्टेयर किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन की त्वरित खरीद की कार्रवाई शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड शासन से रिलीज किया गया है।

डीएम एके झा के मुताबिक, सीएम ने माझा बरहटा के लिए इस प्रॉजेक्ट को लेकर हरी झंडी दे दी है। इस इलाके के 260 किसानों की जमीन को क्रय किया जाना है। जिसके लिए 15 दिनों के अंदर वहां के किसानों से आपत्तियां मांगी गई है। अब तेजी से जमीन खरीद करके इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्रॉजेक्ट में ये थीं अड़चनें
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव के मुताबिक, शासन से इस प्रॉजेक्ट के लिए माझा बरहटा की जमीन के चयन को लेकर पत्र आया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सहमति के लिए पत्रावली भेजी गई थी, जिसमें माझा बरहटा, मीरपुर माझा, माझा जमथरा आदि स्थलों की जमीन प्रस्तावित की गई थी। जिसमें तकनीकी खामियों का भी जिक्र किया गया था। उन्होंने बताया कि पहले मीरपुर माझा स्थल को इस प्रॉजेक्ट के लिए चयनित किया गया था लेकिन यहां प्रॉजेक्ट के लिए आवश्यक करीब 100 हेक्टेयर जमीन एक जगह नहीं मिल रही थी। बीच में रेल पुल और हाईवे पड़ता है, जिसको लेकर विभागीय एनओसी भी हासिल करने में तकनीकी रुकावटें आ रही थीं। इसलिए यहां की जमीन के अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद भी इसे चयनित नहीं किया गया। वहीं, जमथरा की जमीन सरकारी है लेकिन यहां पर्यावरण और कनेक्टिविटी की समस्या थी। ऐसे में तीसरा विकल्प माझा बरहटा की जमीन का प्रस्तावित किया गया था। जहां कनेक्टिविटी और जमीन की कमी की समस्या नहीं होगी।

तीन साल पहले सीएम योगी ने की थी घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के पहले दीपोत्सव के अवसर पर ही इस परियोजना की घोषणा की थी। यह मुख्यमंत्री योगी का ड्रीम प्रॉजेक्ट है। इसके लिए उन्होंने खुद जमीन का निरीक्षण भी किया था। ऐसे में उनकी हरी झंडी का इंतजार था, जो अब मिल गई है। बताया गया कि इस प्रॉजेक्ट में विशाल प्रतिमा के इस प्रॉजेक्ट में इस स्थल को टूरिस्ट सेंटर के तौर पर विकसित किया जाना है। जिसमें पार्क, म्यूजियम लाइब्रेरी फूड प्लाजा लैंड स्केपिंग और राम कथा की गैलरी आदि का निर्माण होना है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 44747 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *