मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 27 जनवरी को प्रस्तावित में शामिल होने के लिए गुरुवार को लखनऊ से गंगा यात्रा रथ बिजनौर पहुंच गया हैं। पुलिस उसे सीसीटीवी की निगरानी में पुलिस लाइन में खड़ा किया हैं। बिजनौर से कानपुर तक यह रथ 15 जिलों में रुकेगा।
अफसरों के मुताबिक गंगा यात्रा के लिए दो रथ बने हैं। पहले चरण की यात्रा बिजनौर से शुरू होकर कानपुर में पूरी होगी। दूसरी बलिया से शुरू होकर कानपुर में पूरी होगी। गंगा यात्रा के समापन पर इसमें राज्यपाल भी शिरकत करेंगी। वेस्ट यूपी से शुरू होने वाली रथ यात्रा बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा होते हुए कानपुर तक 15 जिलों से गुजरेगी। बिजनौर में बीजेपी के लोग यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके अलावा पुलिस की टीमों को सीएम के रथ की निगरानी के लिए लगाया गया है।
अफसरों के मुताबिक मुख्यमंत्री 27 जनवरी को बिजनौर से गंगा यात्रा शुरू करेंगे। बैराज पर गंगा किनारे दो हैलिपेड और मंच बनने का काम तेजी से चल रहा हैं। बैराज पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सरकारी मशीनरी के साथ बीजेपी नेता और मंत्री लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। रथयात्रा की शुरूआत में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आने की जानकारी भी प्रशासन को मिली है।
Source: International