बॉर्डर
डायरेक्टर जेपी दत्ता के डायरेक्शन में 1997 में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ भारत और पाकिस्तान की बीच 1971 में हुए युद्ध पर बनी है। इस फिल्म की कहानी आपको देशभक्ति की तरफ ले जाती है। वहीं, इस फिल्म का गाना ‘संदेशे आते है…’ सुनते ही लोग देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो जाते हैं। इस फिल्म के गाने, एक-एक सीन्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे ऐक्टर्स ने काम किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
साल 2002 मे आई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ शहीद भगत सिंह पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे। इस फिल्म को साल 2003 का बेस्ट फिल्म का नैशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म आपके दिल में भगत सिंह के त्याग और बहादुरी को देखकर सम्मान जगा देगी।
रंग दे बसंती
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ देखते ही आपके मन में देशप्रेम की भावना जाग जाएगी। 2006 में आई यह फिल्म आमिर खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, आर माधवन जैसे स्टार्स से सजी थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसमें आज के दौर के कुछ ऐसे युवाओं की कहानी है जो देशप्रेम की खातिर अपनी जान दे देते हैं। यह फिल्म अपने दौर की एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है।
एलओसी: कारगिल
साल 2003 में आई फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ का निर्देशन जेपी दत्ता ने ही किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध पर बेस्ड इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने इसे भी काफी सराहा था।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ उरी में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतयी सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इंडियन आर्मी के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी थी। फिल्म में विकी कौशल ने लीड रोल निभाया था और उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें इस साल का नैशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस फिल्म का आदित्य धर ने किया था।
मंगल पांडे
डायरेक्टर केतन मेहता की फिल्म ‘मंगल पांडे’ देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही मंगल पांडे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मंगल पांडे के भारतीय विद्रोह (1857) में उनकी भूमिका को दिखाया गया है। यह फिल्म 2005 में आई थी। इस फिल्म को देखकर आप देशभक्ति से ओत-प्रोत हो जाएंगे।
मां तुझे सलाम
सनी देओल की चर्चित फिल्मों में से एक ‘मां तुझे सलाम’ के डायलॉग आज भी लोगों पर जुबान पर आ जाते हैं। डायरेक्टर टीनू वर्मा की यह फिल्म 2002 में आई थी। सनी देओल ने इस फिल्म में एक मिलिट्री ऑफिसर मेजर प्रताप सिंह का रोल प्ले किया था। इस 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर इन सभी फिल्मों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Source: Entertainment