अलीगढ, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के बाद किसी संभावित प्रदर्शन को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है । पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अपर जिलाधिकारी :नगर: राकेश कुमार मालपानी ने शुक्रवार को बताया कि अपर कोर्ट, शाह जमाल और जमालपुर इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कोई भी अगर अपराध पक्रिया संहिता की धारा 144 के उल्लंघन का प्रयास करेगा तो उससे कड़ाई से निपटा जाएगा । शहर में पिछले साल 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद कुछ हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे । पिछले दो दिन से शहर में चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है । पुलिस ने गुरूवार को प्रदर्शनकारियों में दिल्ली के एक पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला को शाह जमाल क्षेत्र के ईदगाह से गिरफ्तार किया था जो महिलाओं के प्रदर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था । अब्दुल्ला न्यूज वेबसाइट मकतब मीडिया के लिए काम करता है और इस समय नयी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया का छात्र है । थाना दिल्ली गेट पर जब बडी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र होने लगे तो पुलिस ने अब्दुल्ला को रिहा कर दिया । ईदगाह कांप्लेक्स में नागरिकता संशोधन कानून 2019 :सीएए: के खिलाफ बडी संख्या में महिलाएं पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रही हैं । पुलिस का कहना है कि उन्हें केवल दो दिन की अनुमति दी गयी थी और कल का प्रदर्शन गैर कानूनी था क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 :निषेधाज्ञा: का उल्लंघन किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने भाषा को बताया कि अब्दुल्ला को भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह शांति भंग करने का प्रयास कर रहा था ।
Source: International