आजमगढ़: कपड़ा व्यवसायी की सिर कुचलकर हत्या

आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के बरदह थानाक्षेत्र के बेलवान गांव में बेसो नदी के समीप गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक की सर कुचलकर कर दी। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जौनपुर जिले के जमुनीपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव की मार्टीनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है और वह प्रतिदिन की भांति गुरुवार की रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।

सिंह ने बताया कि बेलवाना गांव के निकट बेसो नदी के पुल पर अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मार्ग दुर्घटना में व्यवसायी की मौत की आशंका है लेकिन परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की छानबीन की जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *